पटना, सितम्बर 6 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव कैलकुलेटर से भी बड़ा गुणा-गणित नहीं कर सकते। पीके ने महागठबंध के माई बहिन मान योजना पर सवाल उठाया। कहा कि इसके लिए बजट कहां से लाएंगे यह बता ही नहीं रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल के कार्यक्र में प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार किया। वे बार-बार तेजस्वी यादव को नौवीं फेल कहते रहते हैं। इस बार बड़ी बात कह दी। पीके ने कहा कि तेजस्वी को कैलकुलेटर भी दे दिया जाए तो ऑन कैमरा माई बहिन योजना का बजट नहीं निकाल सकते। पीके ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव को आप कैलकुटेर खरीद के दे दीजिए और बोलिए कि आपके कैमरे पर बता दें कि बिहार की हर महिला को हर महीने ढाई हजार रुपय...