पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन की प्रक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्णिया से सांसद रहे संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया। आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि अब जेडीयू में अति पिछड़ा वर्ग यानी ईबीसी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को भी नाम लिए बिना निशाने पर ले लिया। पूर्णिया से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को आरजेडी दफ्तर में मीडिया से बातचीत में कहा, "जदयू में सभी लोग विकल्प की तलाश में हैं। जदयू में अब अति पिछड़ों और लव-कुश के लिए कोई जगह नहीं है। वोट पिछड़ा, अति पिछड़ा और महादलित समुदा...