छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के हर घर जॉब के वादे युवाओं की तकदीर बदलेगी। महागठबंधन के जिलास्तरीय नेताओं ने इस फैसले को बिहार का सर्वांगीण विकास का रोड मैप बताया है। राजद के प्रवक्ता हरे लाल यादव ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो कहते हैं वो कर कर दिखाते हैं। वे कोई भी फैसले सोच समझ कर लेते हैं। वहीं महिला नेत्री प्रतिमा कुशवाहा, सुमित्रा चौरसिया ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बिहार में सरकार बनने पर बीस दिनों के अंदर नया अध्यादेश लाकर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के निर्णय को युगांतरकारी व बिहारियों के लिए क्रांतिकारी फैसला बताया है। तेजस्वी यादव के फैसले को राजद नेता राधेकृष्ण प्रसाद, शंकर प्रसाद, पूर्व प्राचार्य विक्की आनंद, रामलाल र...