किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज, संवाददाता कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के डहुआबाड़ी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक कोचाधामन सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव मुजाहिद आलम, पूर्व जिला परिषद चैयरमेन नुदरत मेहजबीं, राजद नेता जीशान रहमानी, महिला विंग की जमीमा, हसरत, फराग आलम, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, सद्दाम भारती, इम्तियाज कौसर उर्फ राजू, आसिफ राही ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव के संकल्प माई बहन मान योजना पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। माई बहन मान योजना के तेहत तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर 18 साल या उससे उपर उम्र की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपया प्रति माह उनके खाते में हस्तांतरित किया जायेगा। हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा,गैस सिलेंडर 500 रुपिया में उपलब्ध क...