बेगुसराय, अप्रैल 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के बाघा स्थित महानगर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कपिल देव राय ने की। इसमें जिलेभर के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी साथियों की सहमति से पूर्व वार्ड पार्षद शंभू महतो को राजद अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नव मनोनित जिलाध्यक्ष शंभू महतो को बुके और माला पहना कर स्वागत किया। राजद का प्रदेश महासचिव शंभू सहनी ने कहा कि निषाद समाज को आजादी दिलाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों पर चलने का कार्य निषाद समाज करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार का सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे तभी अतिपिछड़ों को सामाजिक व राजनीति सम्मान मिलेगा। उन्हो...