पटना, सितम्बर 10 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से महागठबंधन का सीएम फेस न मानने से तेजस्वी यादव को झटका लगा है। इसके बाद तेजस्वी के सीएम बनने के स्वप्न पर पूरी तरह ग्रहण लग गया है। दरअसल, महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मचा आंतरिक जूतमपैजार अब खुलकर सामने आ रहा है। कुशवाहा ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चेहरे से जुड़े सवाल टालकर तेजस्वी को उनकी राजनीतिक औकात दिखायी थी। इसके बावजूद तेजस्वी सार्वजनिक मंचों से खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताकर खुद ही मियां मिठू बन रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...