मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- औराई, एसं। भैरवस्थान मोड़ पर प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष रोशन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान ने किया। राजद के प्रदेश महासचिव जयशंकर प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री करेंगे, 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे। इस मौके पर राजद नेता आकाश यादव राम, शिवालक राय, युवा राजद प्रवक्ता मृत्युंजय ठाकुर, वरीय अधिवक्ता मो. मुश्ताक, अरुण बिहारी राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...