निज संवाददाता, अप्रैल 14 -- बिहार के मोतिहारी में कल्याणपुर विधानसभा से राजद के विधायक सह पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव पर कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ मोनिका आनंद व एनएचआई के पदाधिकारी द्वारा विधायक को नामजद करते हुए अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है। विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नाजायज मजमा लगाने सहित कई संगीन आरोप लगाये गए हैं। मालूम हो कि विगत शनिवार को थाना क्षेत्र के दिपउ एनएच पर बने अवैध कट को एनएचआई द्वारा स्थानीय दंडाधिकारी एवं प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया जा रहा था। कट पर गार्डर लगाने का अधिकांश कार्य हो चुका था। इसी बीच विधायक अपने समर्थकों के साथ आए और जनहित में कट को बंद करने का विरोध करने लगे। यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले ...