पटना, अगस्त 13 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासत चरम पर है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद संजय यादव वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनिंदा वोटर को लेकर दिल्ली पहुंच गए। बताया गया कि एसआईआर में इन मतदाताओं को चुनाव आयोग ने मृत बताकर वोटर लिस्ट से हटा दिया। राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विधायक हैं। इन मतदाताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर 'चाय पर चर्चा' की। राहुल ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है। इसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज उन्होंने 'मृत लोगों' के साथ चाय पी ली। आरजेडी सांसद संजय यादव ने इस वीडियो में बताया कि ये सभी लोग तेजस्वी की राघोपुर विधानसभा से हैं। इनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया है। जब इन्हो...