नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी चरम पर है। सभी नेता अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। इधर राजद से बाहर कर दिए गए लालू यादव के बड़े लाल और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर पर काफी मेहरबान हैं। उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने भी तेज प्रताप का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बाढ़ से पीड़ित लोगों को अपने आवास पर खाना खिला रहे हैं। बाढ़ प्रभावित राघोपुर में चुनाव से पहले राजनीति काफी गर्म है। इस क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं। लेकिन, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव राघोपुर में काफी सक्रिय हैं। बड़े तेज वहां न सिर्फ राहत कार्य चला रहे हैं बल्कि मौके निकालकर तेजस्वी यादव पर तंज भी कस देते हैं। हालांकि तेज प्रताप ज्यादा बयान नीतीश कुमार...