पटना, मई 28 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज रखा है। तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है।बुधवार को यह जानकारी लालू प्रसाद ने एक्स पर दी है। यहां बता दें कि मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव पिता बने थे। तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए 'जय हनुमान' भी लिखा था। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की एक बेटी भी है। बेटी का नाम कात्यायनी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर में नए मेहमान का आगमन से परिवार के सदस्य खुश हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के बेटे का जन्म कोलकाता में हुआ। लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्य हाल ही में पटना से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। घर में बेटे के पैदा होने के बाद राष्ट्र...