पटना, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद पटना के राबड़ी आवास में हुई कथित बदसलूकी के बाद भड़कीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गुस्से में एक पत्रकार पर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं। रोहिणी ने अपने मायके जाने को लेकर उठाए गए सवालों पर गुस्साते हुए कहा कि वह (चुनाव में) अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब पिता को किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया, उनका इशारा तेजस्वी की तरफ था। रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि जो लोग लालू यादव के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, वे झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर अस्पतालों में अंतिम सांसें गिन रहे लाखों-करोड़ गरीब लोगों को किडनी दान करने के लिए आगे आएं। उन्होंने अपने...