पटना, सितम्बर 25 -- जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच दूरी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव को राहुल गांधी अपने पास बैठाना भी नहीं चाहते क्योंकि तेजस्वी की छवि दागदार है। कांग्रेस नेता तेजस्वी के पॉलिटिकल मार्केटिंग को ध्वस्त करने में लगे हैं। जदयू प्रवक्ता ने महागठबंधन के ईबीसी घोषणा पत्र रिलीज के वीडियो का हवाला देकर तंज कसा है। बीजेपी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने भी चुटकी ली है। बुधवार को तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के नेताओं ने अतिपिछड़ा न्याय संकल्प उद्घोषणा की। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बगल में नहीं बैठे। मंच पर तेजस्वी के बगल में उनके लिए जो कुर्सी रिजर्व की गयी थी। लेकिन राहुल गांधी न...