पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मेडिकल कॉलेज जाकर बेड से गायब चादर की पोल खोल करने के बाद हालात बदलते दिख रहे हैं। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के इंडोर वार्ड में भर्ती रोगी के लिए नई बेड की सुविधा के बाद अब नई चादर की सुविधा भी सुलभ कराई गई है। बेड के लिए नई चादर मंगाई गई है। इंडोर वार्ड में भर्ती रोगी के लिए सैकड़ों की संख्या में नई चादर मंगाई गई है। इंडोर सेवा के मेडिसिन विभाग के आगे स्वास्थ्यकर्मी ठेले पर नई चादर लेकर आए और वार्ड के अंदर ले गए। पूछने पर कर्मियों ने बताया कि वार्ड में लगे बेड पर बिछाने के लिए नई चादर आई है। विदित हो कि अस्पताल के इंडोर सेवा में प्रत्येक दिन अलग अलग चादर बिछाई जाती है। यह सुविधा रोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान...