पटना, अगस्त 4 -- प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार लगातार नई-नई घोषणाएं कर रही है। सरकार वही घोषणाएं की रही है, जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार में आने पर लागू करने की बात कही थी। इससे यह साफ है कि इस सरकार के पास नहीं बल्कि तेजस्वी के पास ही विजन है। सोमवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि जब तेजस्वी ने 2020 के चुनाव में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा की तो सरकार में बैठे लोगों ने कहा कि पैसा कहां से आएगा। मगर जब 17 महीने की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी ने नौकरी देना शुरू किया तो सरकार उस पर नकल करने को बाध्य हो गई। महागठबंधन सरकार का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि राजद कोटे के मंत्रियों वाले विभागों में ही ऐतिहासिक कार्य हुए। अब तो आलम यह है कि सरकार रात-दिन तेजस्वी की घोषणाओं...