पटना, अगस्त 3 -- प्रदेश एनडीए ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पास दो इपिक नंबर होने की जांच कराने की मांग की है। रविवार को भाजपा के प्रदेश दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, हम (से) के श्याम सुंदर और रालोमो के प्रवक्ता नितिन भारती और भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल पत्रकारों से बात कर रहे थे। इन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास दो इपिक नंबर आया कहां से? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है। अगर रखता है तो यह अपराध है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए। एनडीए प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को शुंभ और निशुंभ बताते हुए कहा कि ये लोग अब न केवल संवैधानिक ...