पटना, मई 27 -- आरजेडी विधायक और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के अनुष्का यादव के साथ लव अफेयर का विवाद और गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर राजद चीफ लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया है। इन सबके बीच अनुष्का के बड़े भाई और छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसे आकाश की राजनीतिक धमकी भी कहा जा सकता है। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होने कहा कि 'तेजस्वी यादव के पास खोने के लिए बहुत कुछ है, हमारे पास कुछ भी नहीं है' आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप प्रेम और मान-सम्मान के भूखे हैं। असली लालू यादव वही हैं। पार्टी से निकालने की ये गलती जो कर बैठे हैं तेजस्वी यादव, अगर तेज प्रताप बिहार में निकल जा...