मोतिहारी, नवम्बर 8 -- तेतरिया । सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य व सांसद अमरा राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया है। बिहार में रोजगार नहीं मिलने से बिहार के लोग रोजगार के लिए दुसरे प्रदेश में पलायण करते हैं। बिहार में तेजस्वी, मुकेश सहनी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी और नौजवानों, छात्रों, किसानों,मजदुरों, महिलाओं का विकास होगा। बिहार में पूरी तरह बदलाव की हवा चल रही है। प्रथम चरण के मतदान में ही एनडीए हार चुकी है। उक्त बातें पीपरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद के पक्ष में तेतरिया हाईस्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। यूपी के सपा सांसद लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि भाजपा की जमानत जब्त करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...