अररिया, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव में जुबानी जंग तीखी होती जा रही है। अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। अभी उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। याद रखो ये उमर का कच्चा है और जुबान का भी कच्चा है। गठबंधन इंसाफ नहीं कर सकता। वे पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल के मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि आज लालू का बेटा बोलता है कि ओवैसी चरमपंथी है। जब 11 को वोट डालने जायेंगे तब आप बतायेंगे कि कौन चरमपंथी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी व नीतीश कुमार ऐलान कर रहे हैं कि हम हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में नौजवानों का पलायन हो रहा है। बच्चों को स्कूल ...