पटना, जुलाई 9 -- पटना में महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को फजीहत झेलनी पड़ी। दोनों नेताओं को राहुल गांधी की गाड़ीनुमा मंच पर चढ़ने से रोका गया। उस गाड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले से राहुल के साथ सवार थे। सुरक्षाकर्मियों ने पप्पू और कन्हैया को ऊपर नहीं चढ़ने दिया। हालांकि, महागठबंधन के कुछ अन्य नेता चढ़ने में कामयाब रहे। चुनाव आयोग के मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन की ओर से गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बंद में शामिल होने बुधवार को पटना पहुंचे। पटना में प्रदर्शन के दौरान एक ओपन ट्रक में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार हुए। इस गाड़ी में महागठबंधन के कुछ अन्य नेता भी चढ़...