नई दिल्ली, मार्च 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी महीनों का वक्त शेष है लेकिन सियासी वार प्रतिवार चरम पर है। नेता भी वोट के लिए जरूरत के हिसाब से रंग बदल रहे हैं। शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे राजद के युवराज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दो रूप देखने को मिला। उन्होंने देवी अहिल्यास्थान मंदिर में जाकर माथे पर तिलक लगाकर पूरे विधि विधान से पूजा की तो थोड़ी ही देर में एक इफ्तार पार्टी में जालीदार टोपी लगाए नजर आए। तब उनके माथे पर टीका नहीं था। नीतीश सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा और संजय सरावगी ने इसे लेकर तेजस्वी यादव पर प्रहार किया है। आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष को सनातन धर्म से नफरत है। शुक्रवार को तेजस्वी यादव दरंगा के दौरे पर थे। पहले वे कमतौल गांव पहुंचे जहां देवी अहिल्यास्थान मंदिर में पूजा करने की व्यवस्था की गई थी। वैदिक...