पटना, अक्टूबर 9 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने हर परिवार को नौकरी देने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वादे पर जोरदार तंज कसा है। श्री मिश्र ने गुरुवार को जारी बयान में कहा बिहार के लोग अब तेजस्वी यादव के झांसे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव जब नौकरी देने की बात करते हैं, तो लोगों को फिर किसी बड़े घोटाले का अंदेशा होने लगता है। लोगों के जेहन में 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाला आ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...