हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 13 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता और नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी कमर कस ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड को वॉर रूम में तब्दील कर दिया गया है। दो महीने से यह काम कर रहा है। इसमें चार दर्जन से अधिक प्रोफेशनल्स को लगाया गया है। पार्टी सांसद संजय यादव खुद वॉर रूम की निगरानी कर रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में वॉर रूम से देश-प्रदेश में घटित गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के साथ ही पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडर, फेसबुक का संचालन वॉर रूम के माध्यम से ही हो रहा है। किस नेता का कौन सा बयान सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए, यह वॉर रूम तय कर रहा है। प्रोफेशनल्स न केवल राजद बल्कि दूस...