पटना, मई 5 -- दो दिन के बिहार दौरे पर आए मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने देश एवं प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। पार्टी के नेता मनोज चंद्रवंशी ने इसकी जानकारी दी। इस मौके पर माकपा के राज्य सचिव एवं विधायक भी मौजूद थे। इससे पहले सोमवार को जमाल रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एम ए बेबी ने कहा कि भाजपा को हराकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है। सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे माकपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है। माकपा कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ बिहा...