नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस बुलाकर नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि सरकार विकास के झूठे आंकड़े पेश कर संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। यह भी कहा कि सरकारी खजाने के खर्च से एनडीए का चुनाव प्रचार अभियान चला रही है। टेंडर निकाल कर चुनाव के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। जदयू ने इसे लेकर तेजस्वी पर पलटवार किया है। पार्टी नेता और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा नेता कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि बिना काम किए करोड़पति कैसे बन गए। उन्हें बार बार कोर्ट क्यों जाना पड़ता है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले खुद के खिलाफ चल रहे जांच पर बोलना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कोर्ट ...