पटना, जनवरी 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) की करारी हार के बाद से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवानंद तिवाारी कई बार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते आए हैं। अब एक बार फिर शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव को घेरा है। रविवार को जारी बयान में शिवानंद ने कहा कि तेजस्वी के आगवानी में हवाई अड्डे पर राजद का कोई विधायक नज़र नहीं आया। स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं से ज़्यादा बाइट लेने के लिए कैमरे वालों की भीड़ ही ज़्यादा थी। तेजस्वी अपनी पार्टी के राज्य कार्यालय में झांकने भी नहीं गए। हवाई अड्डे से सीधे अपने घर चले गए। यह सब कुछ अच्छा लक्षण नहीं है। यहां बता दें कि तेजस्वी यादव सपिरवार छुट्टी मनाकर रविवार को पटना लौटे। पटना में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए हैं। इसलिए सरकार गठन के 100 ...