पटना, नवम्बर 21 -- बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार के पहले ही दिन लालू यादव और तेजस्वी यादव का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) व्यंग्य बाण के तीर छोड़ने लगा। तेजस्वी शपथ ग्रहण समारोह में गांधी मैदान नहीं गए और बाद में सोशल मीडिया पर नीतीश और उनके मंत्रियों को बधाई दी। इस सबके बाद शाम में राजद ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो विस्मय के सिंबल के साथ पोस्ट किया। शपथ ग्रहण के लिए पटना आए पीएम मोदी को पटना एयरपोर्ट पर विदा करते सीएम नीतीश का वीडियो दिखाकर पार्टी ने कहा कि नीतीश ने मोदी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए। नीतीश की छवि पर हमले के बाद आधी रात से कुछ मिनट पहले राजद के आधिकारिक हैंडल से नबीनगर, अगिआंव और संदेश सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की हार के अंतर और सीटों पर रद्द हुए पोस्टल बैलट की संख्...