हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर/पातेपुर । सं.सू. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की 'अधिकार यात्रा का 20 सितम्बर को वैशाली से आगाज़ होगा। इस मौके पर कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर तेजस्वी यादव का स्वागत करेंगे। राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा बिहार की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि पातेपुर से महुआ और हाजीपुर तक मुख्य सड़कों पर जनसैलाब उमड़ेगा। हाजीपुर में आयोजित बैठक में राजद नेता सुनील कुमार, महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन समेत अन्य नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा से प्रदेश में बदलाव का बिगुल बजेगा। पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू होकर यह यात्रा महुआ विधानसभा क्षेत्र में गांधी मैदान होते हुए हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव जनत...