पटना, दिसम्बर 11 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्ष के नेता का दायित्व होता है कि वह राज्य की समस्याओं, चुनौतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम करे। बिहार की जनता यह देखकर हैरान है कि जब भी राज्य को मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सैर-सपाटा और विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बिहार में विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था और निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक सुझाव देने की जगह बार-बार गैरजरूरी आरोप लगाना और जिम्मेदारियों से दूरी बनाना तेजस्वी यादव की आदत बन चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...