जहानाबाद, नवम्बर 7 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूषण कुमार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनोद बिंद एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव ने किया। सभा में कुर्था विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार गरीबों की शोषण करने में लगी हुई है। इस राज्य में लूट, हत्या अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। इन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर परिवार के हर एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी इन्होंने विस्तार से राष्ट्रीय जनता दल के घोषणा पत्र का जिक्र किया। हेलिकॉप्टर को साजिश के तहत नहीं दिया गया उड़ने आज की सभा में वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी को आना...