पटना, दिसम्बर 1 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि राजद को यह समझना चाहिए कि राजनीति व्यक्तिगत आकांक्षाओं, सुविधा और निजी स्वार्थ का माध्यम नहीं होती। बल्कि जनता की आकांक्षाओं और उनकी समस्याओं के समाधान का संकल्प है। जिस प्रकार एक साधारण से मकान के मुद्दे पर राजद की ओर से अनावश्यक हंगामा और हाय-तौबा मचाई जा रही है, वह किसी भी तरह से राजनीतिक विमर्श का विषय नहीं हो सकता। जनता के वास्तविक मुद्दों से भटकाकर सहानुभूति बटोरने की यह कोशिश उनके चरित्र और मंशा दोनों को उजागर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...