नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Bihar Election: महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद राजद नेता सह MGB को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से विधिवत चुनावी अभियान शुरु कर दिया। पहले दिन उन्होंने हेलिकॉप्टर से छह चुनावी सभाएं की। पटना से तेजस्वी यादव समेत चार नेता प्रचार में निकले जिनमें पान समाज नेता आईपी गुप्ता, वीआईपी के मुकेश सहनी और एक मुस्लिम नेता शामिल थे। तेजस्वी यादव ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। पूरे बिहार में एक सवाल पूछा जा रहा है कि यह चौथा चेहरा कौन जिसे तेजस्वी ने न सिर्फ अपने चॉपर में स्थान दिया बल्कि सभी मंचों पर मौजूगी भी सुनिश्चित किया है। जिस चौथी सियासी शख्सियत को तेजस्वी के करीब देखकर उसके बारे में क्वैरीज आ रही हैं उनका नाम है क़ारी सोहैब। ये जनाब राजद के एमएलसी हैं और तेजस्वी यादव के ग...