नवादा, सितम्बर 7 -- नाबालिग से रेप केस में बरी हुए नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने विवादित बयान देते हुए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि 'वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं। लेकिन शादी तो किसी और जाति में की।''अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की, कोई जर्सी गाय लाए हैं। राजबल्लभ के इस बयान के बाद से आरजेडी भी तमतमाई हुई है। राजद नेता कौशल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए राजबल्लभ के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि वो आस्तीन के सांप हैं। जो लालू यादव की छाया में बढ़ें, अब उन्हीं की बहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। राजबल्लभ के बयान के विरोध में नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ प्रदर्शन ...