अररिया, सितम्बर 27 -- एआईएमआईएम प्रमुख देर शाम अररिया के गैयारी के समीप जनसभा को किया संबोधित अररिया, निज संवाददाता एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं बिहार की राजनीति में आपकी हिस्सेदारी हो, सीमांचल में खुशहाली आए, हमारी मस्जिदें महफूज रहे, बुनियादी तालीम के स्कूल, हायर एजुकेशन के कॉलेज खोले जाय,रिजर्वेशन की पॉलिसी का सही तरीके से अमल अमली हो तो अपने सियासी कयादत को मजबूत करें। एआईएमआईएम प्रमुख श्री ओवैसी गुरुवार की देर शाम अररिया के गैयारी पंचायत भवन के समीप एक मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एनडीए और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता देख रही है कौन किसे कामयाब करना चाहता है। ऊपर बैठे लोग इधर-उधर की बातें कर मुसलमान को गुमराह करने का काम करते है...