पटना, अप्रैल 7 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए। पटना से सीधे बेगूसराय पहुंचे जहां कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में करीब एक किलोमीटर तक पैदल चले। कांग्रेस नेता की बिहार यात्रा पर राजनीति भी जोरदार हो रही है। पहले से हमलावर बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि वे तेजस्वी यादव की खटिया खड़ी करने बिहार आए हैं। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल जी पहले अपना पलायन रोकें। नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी के आने से तेजस्वी यादव टेंशन में हैं क्योंकि वे राजद नेता की खटिया खड़ी करने वाले हैं। वे पहले भी बिहार आए तो अपनी कांग्रेस का नुकसान कर दिया। बिहार में कांग्रेस का बुरा हाल है उसके जि...