हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 16 -- बजट सत्र से पहले रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को राजद संसदीय दल की बैठक हुई। विस चुनाव के बाद विदेश दौरे से लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हुए। बैठक में यह तय हुआ कि संसद सत्र में राजद बिहार से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएगा। दो घंटे तक चली बैठक में संसद के बजट सत्र में बिहार से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से उठाने, केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि राजद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग करता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया। ऐसे में संसद के दोनों सदनों में इन मांगों को एकजुटता के साथ उठाए जाये। मीटिंग के बाद राजद सांसद सुधाकर सिंह न...