पटना, मई 2 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के समाजवाद पर की गई टिप्पणी पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव को डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद को समझना चाहिए। लोहिया जी का समाजवाद केवल एक जाति, वर्ग या समुदाय का नहीं था। वे समाज के हर तबके, हर दबे-कुचले व्यक्ति, हर महिला और हर पुरुष के समान अधिकार और अवसर की लड़ाई थी। वह विचारधारा समावेशी था न कि विभाजनकारी। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार ने लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की महान विचारधारा को तोड़मरोड़ कर उसे केवल जातिवादी राजनीति का औजार बना दिया। समाज को एकजुट करने के बजाय उसमें जाति के जहर का बीज बोया। उन्होंने एक विशेष जाति की राजनीति को बढ़ावा दिया। वह भी केवल राजनीतिक लाभ के लिए। जिस जाति के कंधों पर चढ़कर सत्ता पाई, उनके ल...