मधुबनी, सितम्बर 23 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। सूबे के पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने रविवार को प्रखंड के दयाल पाली गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर के परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सात लाख की लागत से निर्मित पीसीसी का उद्घाटन फीता काटकर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि एनडीए सरकार विकास के साथ साथ विरासत ,सनातन धर्म को भी बचाने काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में विपक्ष सत्ता के लालच में अनर्गल ब्यानबाजी करने से पीछे नहीं हट रही हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने की मुंगेरीलाल की हसीन सपना देख रहे हैं। जो कभी पूरा नही होने वाला हैं। बिहार की जनता...