पटना, अक्टूबर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया कि बिहार के गरीब लोगों को 25 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में लाई गई चिरंजीवी योजना की तरह बिहार में जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लाई जाएगी। महागठबंधन की ओर से मंगलवार को पटना में अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया गया, जिसे 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया गया है। इसमें कहा गया कि जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल परिवार के) सदस्यों और निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराय...