नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बिहार के दरभंगा जिले में स्थानीय विधायक और नीतीश सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक शख्स को चोट भी आई है। हमले के बाद जीवेश मिश्रा का काफिला किसी तरह वहां से निकल सका। लेकिन इस पूरी घटना को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर पत्रकार की पिटाई करने का आरोप लगा दिया है। तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार से कुछ तीखे सवाल भी पूछे हैं। एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'बिहार सरकार में शहरी विकास एवं निकाय मंत्री जीवेश मिश्रा से अतिपिछड़ा समाज के होनहार निष्पक्ष पत्रकार ने क्षेत्र की जर्जर सड़क संबंधित सवाल क...