पटना, नवम्बर 13 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि तेजस्वी यादव और सुनील सिंह जैसे नेताओं का बयान हताशा का परिचायक है। वे एक ओर 18 को शपथग्रहण का दावा कर रहे और दूसरी ओर बिहार को नेपाल बना देने की धमकी भी दे रहे हैं। शपथग्रहण का ऐलान भी और मतगणना में गड़बड़ी का शोर भी, शपथ का सपना भी और सिस्टम पर शक भी दोनों बातें कैसे संभव हैं? इसका सीधा मतलब है कि उनके ऊपर हार का डर हावी है, लेकिन कुर्सी का ख्वाब पीछा नहीं छोड़ रहा। अगर जनता ने सच में आपको जनादेश दिया है, तो फिर डर कैसा?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...