बक्सर, जून 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव आज बुधवार को बक्सर आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे चौसा के नरबतपुर स्थित शहीद सुनील सिंह के घर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे चौसा गोला निवासी अर्जुन यादव के घर जाएंगे, जिनकी पिछले दिनों चौसा पावर प्लांट के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। श्री यादव राजपुर थाना के अहियापुर गांव भी जाएंगे। वहां वे पिछले दिनों हुए गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। इसके अलावा वे नावानगर के अमीरपुर गांव निवासी संतोष कुशवाहा के घर भी जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...