पटना, अप्रैल 28 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार आदतन अपराधी है। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार ने पहले कानून बनाया। पासी समाज को जेल भेजा और आज वे उस समाज के रहनुमा बनने का स्वांग रच रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब कानून बन रहा था तो राजद ने उसका विरोध क्यों नहीं किया। हम नशाबंदी के पूर्ण समर्थन में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज के उत्थान के लिए बेहतर व्यवस्था की है। नीरा को उद्योग के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास के माध्यम से इस क्षेत्र में काम हो रहे हैं। राजद नेताओं की ओर से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद का यही चरित्र है। वे देश के साथ धोखा करते हैं। गरीबों का पैसा लूटने व...