पटना, जून 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसकी थीम 'तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे, नेता नहीं ई बेटा छी, कोय इकरा सँ बेहतर नहीं' रखी गई है। इसका अर्थ है- तेजस्वी यादव अबकी बार आएंगे, रौशन सवेरा लाएंगे। इस गाने में उन्हें बिहार का बेटा बताया गया है और दावा किया गया है कि कोई उनसे बेहतर नहीं है। 5 मिनट 44 सेकंड के इस वीडियो सॉन्ग को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसमें 2025 से 2030 तक बिहार में तेजस्वी का युग आने का दावा किया गया है। यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने खुद को बताया दूसरा लालू यादव, बोले- तेजस्वी सीएम बनें, हम किंगमेकर आरजेडी के कैंपेन सॉन्ग में माई बहिन योजना, रोजगार , नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजल...