पटना, फरवरी 27 -- जदयू प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार केंद्रीय विद्यालय से पढ़कर बीआईटी मेसरा से पास हुए हैं। कहा कि निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव के लिए सवाल छोड़ा है, क्योंकि वह सीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। निशांत कुमार ने कहा कि सीएम सौ फीसदी स्वस्थ्य है। अब, तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके पिता स्वस्थ्य हैं या नहीं। स्वस्थ्य हैं तो राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में वह क्यों नहीं जा रहे हैं? अगर, अस्वस्थ्य हैं तो राजद के अध्यक्ष पद पर रहने का उनका क्या औचित्य है? यह भी कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश, यह तो संभव ही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...