पटना, जून 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार एक के बाद एक मास्टरस्ट्रोक खेल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के मुद्दे मारने लगे हैं। हाल ही में शिक्षा विभाग की 15 हजार पदों पर भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने के बाद अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा दी गई है। बुजुर्ग, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को जो अब तक 400 रुपये पेंशन मिल रही थी, उसे बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन का लाभ अगले महीने यानी जुलाई 2025 से मिलने लगेगा। यानी कि चुनाव से पहले ही करीब 1.09 करोड़ लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन आने लगेगी।तेजस्वी और पीके कर चुके हैं वा...