हाजीपुर, अक्टूबर 16 -- हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन बुधवार जिला मुख्यालय के समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने वालों अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की गहमा-गहमी बनी रही। सुबह से शाम तक समाहरणालय में अभ्यर्थियों को समर्थकों की आना जाना लगा रहा। जिले में आज कुल 09 लोगों ने अपने-अपने नामजदगी के पर्चे भरे। अब तक वैशाली जिला से 115 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाए। बुधवार को राजद के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन के मीसा भारती के साथ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ काफी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दिन के लगभग 01.40 बजे तेजस्वी यादव निर्वाची पदाधिक...