मुजफ्फरपुर, मई 19 -- एनडीए ने मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  समेत कई बड़े नेताओं ने मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उनके निशाने पर लालू, तेजस्वी, राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता रहे। जिले के कटरा में आयोजित जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने आरजेडी  और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को तथा वैशाली में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है। कटरा के जजुआर हाई स्कूल में मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की जनसभा हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ...