धनबाद, नवम्बर 14 -- लोयाबाद। लोयाबाद मोड़ स्थित तेजश एकाडमी एण्ड प्ले स्कुल में शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता व विज्ञान पर्दशनी र्कायक्रम का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि आज उक्त विद्यालय में पूर्व निर्धारित समय अनुसार सर्वप्रथम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा सिक्स क्लास तक के छात्र-छात्राओं ने उक्त प्रतियोगिता में शामिल हुए ,जिसमें क्लास 456 में प्रथम पिंटू कुमार द्वितीय प्राची कुमारी तृतीय श्वेता कुमारी, क्लास 2-3 में प्रथम हसनैन राजा ,द्वितीय लकी कुमार महतो, तृतीय रागिनी कुमारी, वहीं कक्षा वन में प्रथम अजमेरी नाज, द्वितीय प्रियांशु कुमार, तृतीय मोहित कुमार , कक्षा एल के जी और यू के जी में प्रथम चांदनी परवीन, द्वितीय राधा कुमारी, तृतीय लाडो कुमारी, और कक्षा नर्सरी में प्रथम अंशिका कुमारी, द...