पिथौरागढ़, मई 5 -- मुनस्यारी। तेजम के जीआईसी में पढ़ने वाले तीन बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान व प्रोत्साहन योजना के लिए हुआ है। इससे विद्यालय में खुशी है। प्रधानाचार्य एसआर विश्वकर्मा ने बताया कि छात्र राजेंद्र राम, मोहित कुमार और विवेक ने जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर तीनों का चयन हुआ है। बताया कि तीनों छात्रों को अब एक वर्ष तक खेल विभाग की ओर से प्रतिमाह 1500 व दो हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...